Sunday, 19 June 2022

Random Thoughts

 19 Jun > ❤️ रात की नींद_ख़्वाब ❤️


हमें भी नींद आ जाएगी हम भी सो ही जाएँगे 


अभी कुछ बे-क़रारी है सितारो तुम तो सो जाओ ।


20 Jun > चाहे कितना भी वक़्त ले लो पर आना ज़रूर,

सब्र बहुत है मुझमें….

21 Jun > तमन्‍ना फिर मचल जाए, अगर तुम मिलने आ जाओ,

ये मौसम ही बदल जाए, अगर तुम मिलने आ जाओ..


22 Jun > वो देता है मुझे अपनी सबसे

क़ीमती चीज़…“वक्त”..♥️♥️

23 Jun > डोर चरखी पतंग सब कुछ था

उसके घर की तरफ हवा न चली 

24 Jun > and whenever I look into your eyes,

I know I’m staying there forever!

मैं तेरी नजर में नजरअन्दाज ही सही,,

मगर तेरी निगाहें मेरा पीछा करती हैं।


25 Jun > दिल तो क्या चीज है..

हम रुह में भी उतरे होते..

तू ने चाहा ही नहीं,,चाहने वालों की तरह !

01 Jul > बहुत कोशिश की 

       मैंने उसको समझाने की ,

फिर इक रोज मैंने

      खुद को समझा लिया..!! 💕